
आजमगढ़ । जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले मनीष राय व पुनीत कनौजिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, इसके अलावा 2023 में अपहरण करने के बाद फिरौती की मांग करने वाले 7 आरोपियों पर पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है,
किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना का विवरण
बता दें कि किशोरी के पिता ने दिनांक 29.06.2024 को जीयनपुर थाना पर लिखित तहरीर दिया कि दिनांक- 28.06.2024 को विपक्षी 1.पुनित कन्नौजिया पुत्र स्व0 सूबेदार कन्नौजिया 2.मनीष राय पुत्र स्व0 जयप्रकाश राय निवासीगण ग्राम मुहम्मदपुर लाटघाट (तरौका) थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ द्वारा वादी मुकदमा की 13 वर्षीय पुत्री को अपने मोटरसाइकिल से रात्रि में ले जा रहे थे, शोर मचाने पर पर कुछ दुरी पर पीड़िता को वही छोड़कर चले गये, तथा पीड़िता ने बताई कि ये लोग 15 तारीख की रात मे पीड़िता को ले गये थे, और पुनित द्वारा दुष्कर्म किया गया और मनीष व पुनीत ने पीड़िता से बोला था, कि किसी से बताओगी तो तुम्हारा फोटो वायरल कर दिया जायेगा, के सम्बन्ध में थाना जीयनपुर पर मु0अ0सं0 303/2024 धारा 363/376/506/120Bभादवि व 4(2) पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था । रविवार को थानाध्यक्ष विवेक कुमार पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1.पुनित कन्नौजिया पुत्र स्व0 सूबेदार कन्नौजिया 2.मनीष राय पुत्र स्व0 जयप्रकाश राय निवासीगण ग्राम मुहम्मदपुर लाटघाट (तरौका) को लाटघाट पुलिया के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
अपहरण कर फिरौती मांगने वाले 07 शातिर अपराधियों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही
पूर्व की घटना-दिनांक 19.09.2023 को वादी मुकमदा हसन रजा पुत्र अली अब्बास निवासी वार्ड न0 20 नसीरपुर नगर पालिका परिषद बिलरियागंज जनपद आजमगढ द्वारा थाना स्थानीय पर प्रा0 पत्र दिया गया था कि दिनांक 17.09.2023 को वादी का पुत्र मो0 ताहिर अपने इनोवा गाडी से शहनाज उर्फ सन्नौ पत्नी मो0 हफीज ग्राम गुलवा गौरी को लेकर उसके बडे अब्बू की लडकी गुडिया पत्नी अशरफ के घर ग्राम सभा चकीया थाना निजामाबाद लेकर गया था, घर पहुँचने के बाद गाड़ी मौके पर मौजुद रही, परन्तु वादी का पुत्र मो0 ताहिर वहां से लापता था । तथा वादी से मो0नं0 +6510729511 से बार बार 2500000 रुपया की मांग कर उसके पुत्र को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 407/23 धारा -364ए भादवि0 बनाम मो0न0+6510729511 धारक नाम पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना थानाध्यक्ष सच्चिदानन्द यादव के द्वारा की गयी मुकदमा उपरोक्त की विवेचना व साक्ष्य संकलन के आधार अभि0 गण क्रमश: 1.रामआशीष यादव पुत्र बुद्धिराम यादव निवासी कुडवा थाना रौनापार , आजमगढ 2. शिवम यादव पुत्र लालधर यादव निवासी महुला डाडी थाना रौनापार, आजमगढ 3. शाहकमर पुत्र सुहैल निवासी वनारपुर थाना देवगाँव आजमगढ 4. मो0 फैसल पुत्र अबुल कैश निवासी कजराकोल थाना फुलपुर ,आजगमढ 5. शहनाज उर्फ सन्नो पत्नी मो0हफीज निवासी गुलवा गौरी थाना बिलरियागंज, आजमगढ 6. अलीशेर पुत्र जव्वाद निवासी नसीरपुर थाना बिलरियागंज, आजमगढ 7. इशराक पुत्र सब्बीर निवासी ग्राम कुजियारी थाना निजामाबाद आजमगढ का नाम प्रकाश में आया जिनको गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय प्रस्तुत किया गया। इसके बाद जिलाधिकारी ने अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध गैंग चार्ट पर दिनांक 22.06.2024 को अनुमोदित किया गया है। जिसके क्रम में दिनांक 29.06.2024 को वादी मुकदमा थानाध्यक्ष सच्चिदानन्द यादव द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 318/24 धारा धारा 2(b)(i)/3(1) गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई है