
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के कांग्रेस कार्यालय से शनिवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें पति-पत्नी के विवाद नें तूल पकड़ा और कांग्रेस कार्यालय के अंदर ही पति पत्नी का विवाद घमासान में बदल गया, बलिया कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक के साथ भी हाथापाई हुई जो चर्चा का विषय बना हुआ है, यह विवाद का मामला नगर कोतवाली में पहुंच चुका है, पारिवारिक विवाद का एक राष्ट्रीय राजनैतिक दल कांग्रेस के कार्यालय में हिंसक रूप लेना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है, प्राप्त खबरों के अनुसार बलिया जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्य गिरीश मिश्रा और उनकी पत्नी का आपस में वैवाहिक विवाद का मामला चल रहा है जो न्यायालय में विचाराधीन है, पति गिरीश मिश्रा का कहना है कि उनकी शादी 2013 में हुई थी उनकी पत्नी से लगातार घरेलू विवाद होता रहता था जिसके कारण पत्नी को घर से निकाल दिया गया था, जिसको लेकर न्यायालय में मुकदमा चल रहा है, दूसरी तरफ गिरीश मिश्रा की पत्नी का कहना है कि उसे कांग्रेस कार्यालय बुलाया गया था कांग्रेस कार्यालय पर उसके साथ मारपीट की गई, कांग्रेस कार्यालय के अंदर हुई घटना में कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष के साथ भी हाथापाई हुई जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है, कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक का कहना है कुछ अराजक तत्वों ने कांग्रेस कार्यालय में घुसकर विवाद उत्पन्न किया उन्होंने जिला प्रशासन से उक्त मामले में कार्यवाही की मांग की है। कांग्रेस कार्यालय में हुये विवाद का मामला पुलिस तक पहुंच चुका है जांच के बाद ही यह साबित होगा की घटना के लिए दोषी कौन है।