यूपी के आजमगढ़ में गोवध से संबंधित 6 अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई पुलिस ने किया है । जनपद के कंधरापुर थाना में तैनात उपनिरीक्षक जावेद अख्तर दिनांक 20.10.2023 को हमराहियों के साथ चेकिंग के दौरान एक ट्रक पर लदे गोवंश के साथ चकबिजली मोड़ के पास से अभियुक्तगण 1.अमजद उर्फ डेगा पुत्र नगीना निवासी मखनहा पकड़ियापुर थाना अतरौलिया, 2.सलाऊद्दीन पुत्र तौहीन निवासी मेहियापार थाना अतरौलिया, 3. जुम्मन पुत्र जुल्फन निवासी मेहियापार थाना अहरौला, 4. छोटू पंडित पुत्र अज्ञात निवासी ककरापार थाना जहांगीरगंज जनपद अम्बेडकरनगर 5. मंसूर पुत्र अनवर निवासी मखनहा पकड़ियापुर थाना अतरौलिया व 6.ट्रक के मालिक नाम पता अज्ञात गिरफ्तार किया, इस सम्बन्ध में थाना कंधरापुर पर मु0अ0सं0 294/23 धारा-3/85ए/8 गोवध अधि0 व 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0 व 420/467/468/471 भादवि बनाम अभियुक्तगण पंजीकृत किया गया था, इन सभी को जिलाधिकारी द्वारा गैंग चार्ट पर दिनांक 20.06.2024 को अनुमोदित किया गया है।