उत्तर प्रदेश किसान बिजली बिल माफ़ी : उत्तर प्रदेश के किसानों को बहुत बड़ी सुविधा उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की तरफ से दी जा रही है । अगर आप एक किसान है और आपका भी बिजली बिल बकाया है तो आपको भी 100% माफी का लाभ दिया जाएगा । उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए यह खबर अत्यंत महत्वपूर्ण है, उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन विभाग द्वारा यूपी किसानों के लिए यूपी किसान बिजली बिल माफी योजना को लागू कर दिया गया है, जिस पर 100% बिल माफी प्रारंभ हो चुकी है । बिजली बिल माफी की लास्ट डेट 30 जून 2024 तक ही है ।उत्तर प्रदेश के किसान जो अपनी खेती बाड़ी करके अपना जीवन यापन करते हैं, तो उनके लिए बिजली बिल माफी बड़ी खुशखबरी है । अगर आप अपने खेतों की सिंचाई बिजली से करते हैं तो आपके लिए, सरकार द्वारा और उत्तर प्रदेश कॉरपोरेशन विभाग द्वारा आपको बड़ी छूट दी गई है । यूपी मुख्यमंत्री आदेश के अनुसार किसान बिजली बिल माफी योजना को शुरू करने का आदेश दे दिया गया था, जिसे 1 अप्रैल 2023 से जितने भी निजी नलकूप बिजली के कनेक्शन है उनका 100% बिल माफ कर दिया गया है ।जिन किसानों ने अपना बिजली बिल जमा कर दिया है, जिस वजह से ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के अनुसार योजना के अंतर्गत निजी नलकूप वाले सभी किसानों को जिन्होंने अपना ज्यादा बिजली बिल जमा कर दिया है उन सभी को रिफंड किया जाएगा। उत्तर प्रदेश में बिजली बिल माफी योजना को बढ़ाकर अंतिम तारीख 30 जून कर दिया गया है, जिसमें किसान उपभोक्ताओं को 100% बिजली बिल माफी का लाभ दिया जा रहा है । इस योजना के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा रहे हैं तो किसी भी जन सेवा केंद्र से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं । अतरौलिया विद्युत उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार राव ने बताया कि सभी बिजली बिल किसानों को नोटिस वह अन्य माध्यमों से अवगत कराया जा रहा है। अंतिम तिथि 30 जून 2024 तक जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करवा के इस योजना का लाभ प्राप्त करें। किसी भी शिकायत या सुझाव के लिए विद्युत उपखंड पर संपर्क कर समस्या का समाधान पाएं।