आजमगढ़। उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ जिला इकाई के शिक्षकों की बैठक बुधवार को आराजी बाग स्थित भोला सिंह सभागार में हुई । बैठक में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में बिना स्पष्टीकरण लिए शिक्षकों का वेतन न अवरूद्ध किये जाने की मांग की गयी, और जल्द मामले का निस्तारण नहीं किया गया तो 29 जून को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर धरना दिया जायेगा। बैठक को सम्बोधित करते हुए संघ जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2024 में लगभग 10 हजार शिक्षकों ने भीषण गर्मी में चुनाव ड्यूटी किया। अत्यधिक शिक्षकों ने ड्यूटी भी किया और कुछ शिक्षकों की ड्यूटी जोनल मजिस्ट्रेट द्वारा नियमानुसार उचित कारणों से काटी भी गयी। कुछ शिक्षक बीमार होने के कारण ड्यूटी नहीं कर पाये। इसके पश्चात् निर्दोष 425 शिक्षकों की ड्यूटी से अनुपस्थित मानते हुए माह जून-24 में वेतन रोकने की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/वित्त एवं लेखाधिकारी आजमगढ़ की कार्यवाही मनमाना एवं शासनादेश के विपरित है। श्री सिंह ने कहाकि यदि निर्दोष शिक्षकों को वेतन मनमाने ढ़ंग से अवरूद्ध किया गया और शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ 29 जून को बीएसए कार्यालय पर धरना देगा। संघ के जिला मंत्री जितेन्द्र कुमार राय ने कहाकि बेसिक शिक्षा अधिकारी समस्याओं के निस्तारण के प्रति गंभीर नहीं है और उनका कार्यालय, भ्रष्टाचार का अड्डा हो चुका है। कतिपय खण्ड शिक्षा अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है। शिक्षक संघ आंदोलन के माध्यम से अपना हक लेने के लिए प्रतिबद्ध है। बैठक में अवधराज सिंह, राजेन्द्र यादव,डा0 राजेश सिंह,संजय सिंह, यशवन्त सिंह पल्हनी , मनोज सिंह, अनिल सिंह, संतोष राय, विभा सिंह, कृपाशंकर राय, रामाशीष राय, अनन्त राय आदि शिक्षक उपस्थित रहे।