
यूपी की योगी सरकार ने 8 IPS व 10 जिलों के डीएम का ट्रांसफर किया है, जिसमें आजमगढ़ की एसपी हेमराज मीणा होंगे और आजमगढ़ के एसपी अनुराग आर्य को बरेली जैसे बड़े जिले की जिम्मेदारी सरकार ने दी है, आजमगढ़ के नए पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा 2012 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं, मूलरूप से राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के बावन बास गांव के निवासी हैं, जयपुर से हिंदी साहित्य की पढ़ाई की, इसके बाद सिविल सर्विस की परीक्षा पास की थी, पहली तैनाती गाजियाबाद में हुई थी, इसके बाद अलीगढ़, गोरखपुर, संतकबीर, 26-पीएसी कमांडेंट, एसपी हमीरपुर और एसपी कौशांबी रहे, उन्हें पहली बार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में तैनाती मिली थी, बता दें कि आजमगढ़, प्रतापगढ़ और चंदौली में नए एसपी को शासन ने भेजा है, वहीं, मेरठ, बरेली, सहारनपुर और मुरादाबाद में नए एसएसपी की तैनाती शासन ने की है, इसके अलावा 10 जिलों में जिलाधिकारियों का भी तबादला किया गया है, शासन ने आठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है, हेमराज मीणा को अब आजमगढ़ का एसपी जहां बनाया गया है, वहीं डॉ अनिल कुमार 2 को एसपी प्रतापगढ़ और आदित्य लगेह एसपी चंदौली, विपिन टाडा को मेरठ, सुशील घुले एसएसपी एसटीएफ, अनुराग आर्य को एसएसपी बरेली, रोहित सिंह सजवान को एसएसपी सहारनपुर और सतपाल अंतिल को मुरादाबाद का एसएसपी की जिम्मेदारी दी गई है ।