
यूपी के आजमगढ़ के एक गांव में धर्मांतरण करा रहे एक महिला व एक पुरुष को जहानागंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गिरफ्तार आरोपियों में आसिफ संजय कुमार व सुनीता देवी शामिल है, बता दें कि 20 जून को राजेश कुमार पुत्र स्व0 प्रकाश ग्रा0 मुस्तफाबाद थाना जहानागंज द्वारा प्रार्थनापत्र दिया गया कि हमारे ही गाँव में परभंश राम पुत्र स्व0 श्रीपति के मकान में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 317/24 धारा 188 भादवि व 3/5(1) विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन अधि0 पंजीकृत किया गया, शुक्रवार को उ0नि0 मदन कुमार गुप्ता मय हमराह को सूचना मिली कि मुस्तफाबाद ग्राम में परमहंश के घर में गाँव के लोगो को प्रलोभन देकर अंधविस्वास फैलाकर उनका ब्रेनवास कर धर्मपरिवर्तन करवा रहे है, वही लोग आज फिर परमहंश के घर पर आकर लोगो को इकट्ठा कर उनका ब्रेन वास कर धर्म परिवर्तन करवा रहे है । इस सूचना पर तत्काल परमहंश के घर मे एक पुरुष व एक महिला खड़े होकर लोगो से दुसरे धर्म की किताब के साथ लोगो से ताली बजवा रहे थे । मौके से धर्मपरिवर्तन करा रहे एक पुरूष व एक महिला को विशेष धर्म की किताब के साथ समय करीब 11.30 बजे गिरफ्तार जेल भेज दिया ।
गिरफ्तारी अभियुक्त