
आजमगढ़ । यूपी के टॉप टेन गैंगस्टर की लिस्ट में शामिल माफिया ध्रुवकुमार सिंह उर्फ कुंडू सिंह की आज आजमगढ़ गैंगस्टर कोर्ट में दो अलग-अलग मामलों में पेशी हई, इस दौरान माफिया ध्रुव उर्फ कुंटू सिंह ने सुनवाई कर रहे जज से गुहार लगाई की, उसका गला खराब है, ना तो जेलमें अच्छा खाना मिल रहा है, ना ही दवाइयां, बता दें कि कुंटू सिंह को भारी सुरक्षा के बीच आजमगढ़ कोर्ट लाया गया, कुंडू सिंह डी 11 गैंग का सरगना है, और पूर्व विधायक सर्वेश सिंह हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है, बता दें कि 19 जुलाई 2013 को पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू की उस समय हत्या कर दी गई थी, जब वह अपने जीयनपुर आवास पर लोगों की समस्या सुन रहे थे ।
वहीं दूसरी खबर आज़मगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्रा बाजार स्थित सम्राट इंडस्ट्रीज आलमारी की फैक्ट्री में बुधवार की सुबह लगभग 8 बजे आग लग जाने से तेज धमाका हुआ, इस धमाके में मालिक संजय गुप्ता पुत्र स्व प्रेमचंद गुप्ता घायल हो गये, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है, बिंद्रा बाजार में नहर के पास सम्राट इंडस्ट्रीज आलमारी की फैक्ट्री है, जिसमें बुधवार की सुबह 8:00 बजे की लगभग तेज धमाका हुआ जिससे क्षेत्र के अगल-बगल के लोगों में दहशत फ़ैल गई, इसके बाद तीन गाड़ियां फायरब्रिगेड की पहुंची, और आग पर काबू पाई ।