
(फरिहा) आजमगढ़ । निजामाबाद तहसील अंतर्गत फरिहा स्थित शारदा सहायक खंड 32 नहर का तटबंध टुट गया है, जिसके कारण लगभग एक किलोमीटर तक खेतों में पानी लगभग एक फूट तक जमा हो गया है, वही फरिहा टेलीफोन एक्सचेंज के बगल में सायफन नही लगने से किसान फसलों की सिंचाई पंपिंग सेट लगाकर करते थे, लेकिन नहर विभाग सायफन नही लगता था, और जिससे किसानों ने हार मानकर 15/6/024 को संपूर्ण समाधान दिवस पर नहर में सैफन लगाने के लिए नहर विभाग कों प्रार्थना पत्र दिया था, और किसानों के प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए नहर विभाग के अधिकारियों ने 3/ 7/ 024 को दोपहर के समय सैफन लगवा दिया । लेकिन रात्रि में जहां पर सैफन लगाया गया था, उसी स्थान से धीरे-धीरे पानी का रिसाव होने लगा, पानी का रिसाव ज्यादा होने से सायफन के ऊपर रखी मिट्टी पानी के साथ बह गयी, और तटबंध टूट गया है, वही किसानों के खेतों कि जोताई प्रभावित हुई है, और सभी किसान परेशान है और वही इस संबंध में जेई आलोक गुप्ता से बात करने पर उन्होंने बताया कि किसानों द्वारा सायफन लगाने की मांग की थी, जिसको संज्ञान में लेते हुए विभाग द्वारा सैफन लगाया गया था, पानी के ज्यादा दबाव होने से पानी का रिसाव हुआ है । जिससे नहर का तट बन्ध टूट गया और तटबंध को बाधने का कार्य शुरू कर दिया गया है।