
(आजमगढ़)। अहरौला क्षेत्र के जिले के यशस्वी गीतकार कवि अंकुर सहाय श्रीवास्तव “अंकुर” ने जहां साहित्य और चिकित्सा जगत में अपना स्थान बनाया । वहीं उन्हें बीते दिन शिक्षा शास्त्र विषय में पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर ने उन्हें उनके शोध कार्य के लिए डॉक्टरेट की उपाधि के लिए नामित किया। ज्ञात हो कि कवि अंकुर पिछले दो दशक से एक अच्छे रचनाकार के रूप में जाने जाते हैं, और काव्य मंचों पर उपस्थिति के साथ साथ साहित्यिक पत्र पत्रिकाओं में समय समय पर प्रकाशित होते रहते हैं, वे राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था ‘शब्दाक्षर ‘ के आजमगढ़ जिलाध्यक्ष भी हैं। चिकित्सा के क्षेत्र में रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट होने के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। शिक्षा क्षेत्र में जौनपुर विश्वविद्यालय द्वारा डॉक्टरेट नामित होने पर घर परिवार एवं क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है ।