
अतरौलिया आजमगढ़ स्थानीय नगर पंचायत के दुर्गा मंदिर के समीप स्थित प्रांगण में भारतीय जनता युवा मोर्चा के लालगंज जिलाध्यक्ष पुष्कर मिस्र के माता जी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता रमाकांत मिश्र की पत्नी प्रथमा देवी की शनिवार को चौथी पुण्यतिथि मनाई गई।इस अवसर पर स्व0 प्रथमा देवी के चित्र पर पुष्कर मिस्र व रमाकांत मिस्र द्वारा श्रद्धांजलि देते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया , ततपश्चात उपस्थित लोगों ने भी उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। प्रथमा देवी की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर पुष्कर मिश्र द्वारा गरीब समाज के लोगों,व सौ शैय्या अस्पताल में फल व मिष्ठान का वितरण भी किया। इस अवसर पर गरीब महिलाओं को साड़ी व कपड़े का वितरण व मंदिरों में खाद्यान्न का वितरण भी किया गया। पुण्यतिथि के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्च के जिलाध्यक्ष पुष्कर मिश्र ने कहा माता जी का जीवन शिक्षा समाज और लोगो की सेवा भाव में ही समर्पित रहा। वह हमेशा गरीबों की सेवा के लिए मुझे प्रेरित करती रही, आज उन्हीं के बताए रास्ते पर चलकर लोगों की सेवा करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। माताजी द्वारा सिखाये व बताए गए आदर्श व संस्कारों को लेकर आगे बढ़ने का पूरा परिवार काम कर रहा है। उनके बताए हुए रास्ते पर किसी गरीब की किस प्रकार मदद हो सकती है, किसी गरीब की बेटी की शादी में किस प्रकार सहयोग किया जा सकता है। हम लोग समाज में रहकर समाज के लिए दिन-रात कार्य करते हैं यह सभी वर्गों के लिए है चाहे हमसे जुड़ा हो या ना जुड़ा हो, अगर मदद के लिए आता है तो उसे इनकार नहीं करते। उनके ही द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लेकर लोगों की सेवा करता रहूंगा। माताजी हमेशा कहा करती थी जीवन में शरीफ और गरीब को कभी परेशान मत करना। रमाकांत मिस्र ने अपनी पत्नी प्रथमा जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए भावुक होकर कहा कि राजनीति के तमाम उतार-चढ़ाव में भी हमारी पत्नी साए की तरह हमेशा मेरे साथ कदम से कदम मिलाकर चलती थी, वह मेरी ऊर्जा थी । उन्होंने कहा कि उनके बिना अब जीवन का कोई मकसद ही समझ में नहीं आता ,उनकी बातें आज भी याद आती रहती है। इस मौके पर मुख्य रूप से सुरेश मिश्रा,धीरज मिश्र, हरिभान पांडे, अवनीश मिश्रा, रमेश सिंह रामू, आगम सिंह,घनश्याम पांडेय, सुभाष पांडेय,स्याम बिहारी चौबे, अमन सिंह,उमाकांत मिश्रा, रवि मिश्र,अनुकर्ष सहित तमाम लोग उपस्थित थे।