
अतरौलिया आजमगढ़ स्थानीय नगर पंचायत के पूरब पोखरा रोड पर 18 अप्रैल से चल रहे संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के आखिरी दिन 25 अप्रैल को एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसने हजारों की संख्या में पहुंचकर लोगों ने विशाल भंडारे में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के समापन अवसर पर प्रसाद ग्रहण किया, तत्पश्चात देर रात तक अंबेडकर नगर से आए हुए भजन मंडली कलाकारों ने देवी देवताओं के स्वरूप में विभिन्न प्रकार की झांकियां प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम गणेश वंदना से की गई तत्पश्चात राम लक्ष्मण सीता की झांकी, हनुमान का दिव्य दर्शन, शिव तांडव, राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी,दुर्गा शक्ति की झांकी प्रस्तुत कर भक्तों का मन मोह लिया। श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन गणेश अग्रहरि परिवार द्वारा किया गया था। दिनेश साव ने बताया कि हमारे घर के सबसे छोटे भाई चारों धाम की यात्रा पर गए थे वहां से लौटने के बाद श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया था जिसमें काफी लोगों ने भागवत कथा का आनंद लिया। 18 अप्रैल से श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत हुई जो एक सप्ताह चलकर 24 अप्रैल को भागवत कथा का विराम हुआ, तत्पश्चात 25 अप्रैल को एक विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। भंडारा लगभग 6:00 बजे शाम को शुरू हुआ जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। यहां आए हुए श्रद्धालु काफी खुश है, प्रभु की कृपा बनी रहेगी तो आगे भी इस तरह का और भी भव्य आयोजन किया जाएगा। नीरज तिवारी ने कहा कि लगातार एक सप्ताह श्रीमद् भागवत की कथा लोगों को सुनाई गई ततपश्चात भंडारे का आयोजन किया गया है जो सायं 6:00 बजे से चल रहा है। यहां भंडारे में महिलाओं तथा पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। आयोजक द्वारा बहुत ही सुंदर वातावरण में यह कार्यक्रम रखा गया। कथा वाचक पंडित चंद्रेश जी महाराज द्वारा एक सप्ताह तक बहुत ही सुंदर श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कराया गया। जहां पर भी हिंदू और सनातन की बात होती है वहां भारतीय जनता पार्टी के लोग उपस्थित मिलते हैं। भक्तों को बहुत ही सुंदर झांकियां देखने का लोगों को सौभाग्य मिला है।