
माहुल(आजमगढ़)। कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों की जघन्य हत्या के विरोध में शनिवार को माहुल बाजार में हताहत पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही साथ जलूस निकालकर पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया।आक्रोशित जनसमुदाय ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। व्यापारी नेता सुजीत जायसवाल आंसू के नेतृत्व में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक यहां के रामलीला मैदान में इकट्ठा हुए और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा लालगंज के जिला मंत्री दिलीप सिंह ने कहा कि जिस तरह से आतंकियों द्वारा धर्म पूछ कर निहत्थे पर्यटकों को निशाना बनाया गया ऐसे मजहबी आतंकवाद और उसके पोषक दोनों का समूल नाश करना जरूरी है उन्होंने सरकार से मांग किया कि घर में घुसकर मारेगे के सिद्धांत का पालन हो।
सुजीत जायसवाल,आंसू ने पर्यटकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश प्रेम से बड़ा धर्म नहीं पर भारत की धरती पर धर्म पूछ कर आतंकियों द्वारा मारना अक्षम्य है। श्रद्धांजलि सभा के बाद बड़ी संख्या में लोग पाकिस्तान का पुतला लेकर रामलीला मैदान से निकले और पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए पूरी बाजार में जलूस निकाला। उसके बाद यहां के शंकर तिराहे पर आकर पाकिस्तान का पुतला दहन कर दिया। इस अवसर पर लोगों के दिलों में मजहबी आतंकवाद और पाकिस्तान के प्रति काफी आक्रोश दिखाई दिया। इस अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी के गोरखपुर क्षेत्र के महामंत्री सुनील सिंह,तालुकदार यादव, हरिकेश गुप्ता, अखिलेश अग्रहरि, अमित अग्रहरि,राजेश पाण्डेय, गोपाल चंद अग्रहरि, छुट्टन साहू, सुनील गौतम, सलमान कुरैशी, रमेश राजभर, विकास गुप्ता, दीपक राजभर आदि रहे।।