
फूलपुर आजमगढ़ नगर में कब्रिस्तान कमेटी की शिकायत पर एसडीएम संत रंजन ने हर घर जल पानी की टंकी निर्माण के लिए आपसी सुलह समझौता से बोरिंग का कार्य शुरू किया गया।इसके पहले उन्होंने जमीन की वस्तुस्थित की जानकारी लिया। आपसी सुलह समझौता बात चीत के बाद हर घर जल योजना की बोरिंग के चुना से चिह्नित किया गया।एसडीएम द्वारा शांति पूर्वक की गई इस कार्यवाही से सभी ने सराहना किया।काफी दिनो से चल रहे विवाद को देखते हुए मौके पर काफी संख्या में पुलिस फोर्स और राजस्व कर्मचारी को बुलाया गया था। इस दौरान एसडीएम संत रंजन ने दोनों पक्षों के बातों को गंभीरता से सुन कर कब्रिस्तान सामने और ट्रांसफार्मर के बीच किए अवैध कब्जे को ईओ विक्रम कुमार को सख्त निर्देश दिया।कब्रिस्तान कमेटी के लोग कब्रिस्तान के सामने किए गए अतिक्रमण को हटाने मांग काफी दिनो से कर रहे थे।इस पर एसडीएम ने ईओ विक्रम कुमार को अतिक्रमण को दो दिन के अंदर हटाने का निर्देश दिया।एसडीएम की पहल पर नगर के पुरानी मिर्च मंडी में हर घर जल के तहत पानी की टंकी लगाने के लिए स्थान चिन्हित किया गया है।इस दौरान पक्षों की मौजूदगी में बोरिंग के स्थान को चुना से चिह्नित कर दिया गया है। कब्रिस्तान कमेटी के लोगो ने एडीएम प्रशासन से न्याय की मांग की थी।इस मौके पर कोतवाल सच्चिदानंद,सूफियान अहमद,सभासद आशीष गुप्ता, मोहम्मद आरिफ,अहमदुल्लाह, अल्ताफ अहमद,शिवा,सुधीर रावत,अखलाक अहमद आदि काफी संख्या में लोग थे।