
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर राहुल गांधी के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू सहित कई नेताओं के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की और पत्र में उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ की गई विवादित टिप्पणियों पर नाराजगी जाहिर की थी, मल्लिकार्जुन खरगे के पत्र के जवाब में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने खरगे को पत्र लिकर जवाब दिया है, जेपी नड्डा ने अपने जवाबी पत्र में लिखा राहुल गांधी ने बार-बार प्रधानमंत्री का अपमान किया है, सोनिया गांधी ने भी प्रधानमंत्री को मौत का सौदागर तक कह दिया था, दस वर्षों में कांग्रेस के लोगों ने प्रधानमंत्री को 110 गालियां दी हैं जेपी नड्डा ने कहा लगता है राहुल गांधी समेत कांग्रेस के अपने नेताओं की करतूतो को खरगे जी शायद आप भूल गए हैं अथवा उसे नजरअंदाज करने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए मुझे महसूस हुआ की सारी बातों को विस्तार से आपकी जानकारी में लाया जाना आवश्यक है।