
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 सितंबर को श्रीनगर और कटरा में दो चुनाव रैलियों को संबोधित करेंगे, जम्मू कश्मीर में 25 सितंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है प्रधानमंत्री चुनाव रैली के माध्यम से तेजी से विकास कर लोगों के जीवन में खुशहाली लाने का संदेश देंगे, श्रीनगर के शेर ए कश्मीर स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रधानमंत्री की रैली में पचास हजार से अधिक लोगों को शामिल कराने का लक्ष्य रखा गया है, प्रधानमंत्री पहले श्रीनगर के शेर ए कश्मीर स्पोर्ट्स स्टेडियम में रैली को संबोधित करेंगे, उपरांत प्रधानमंत्री कटरा में माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड स्पोर्ट्स काम्पलेक्स मे रैली को संबोधित करेंगे केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने 18 सितंबर को कटरा पहुंचकर इस होने वाली रैली की तैयारी का जायजा लिया था, प्रधानमंत्री का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरा प्रयास किया है, इसके पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 सितंबर को जम्मू के डोडा में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद कर दी गई है, चप्पे चप्पे पर पुलिस और सुरक्षा बलों के जवान तैनात किए गए हैं।