
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के कुरूक्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जम कर निशाना साधा प्रधानमंत्री ने कहा कांग्रेस सरकार का वह समय भी हमने देखा है जब विकास के लिए आया पैसा एक ही जिले तक सीमित रहता था वह पैसा किसके जेब में जाता था हरियाणा का बच्चा-बच्चा उसे जानता है, भारत में यदि कोई सबसे बड़ा दलित आदिवासी और ओबीसी विरोधी है तो वह कांग्रेस है, भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हरियाणा को विकास से जोड़ा भाजपा सरकार के पहले हरियाणा के अधिकतर घरों में नल नहीं थे, आज हरियाणा शतप्रतिशत नल से जल वाला राज्य बन रहा है, प्रधानमंत्री ने आगे कहा कांग्रेस किसानों के लिए सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करती है, कर्नाटक और तेलंगाना में विकास के सारे कार्य अवरुद्ध है कांग्रेस कर्नाटक और तेलंगाना में किसानों के लिए योजनाएं लागू क्यों नहीं कर रही है, प्रधानमंत्री नें कहा मैंने वादा किया था कि पहले 100 दिन में बड़े-बड़े फैसले लिए जाएंगे जो फैसले लिये जायेगे वह गरीबों किसानों युवाओं महिलाओं मजदूरों को सशक्त करने वाले फैसले होंगे, अभी 100 दिन भी पूरे नहीं हुए लेकिन 15 लाख करोड़ रूपये के नए काम आरंभ कर दिये गये हैं, उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी की भी खूब तारीफ की हरियाणा के कुरूक्षेत्र के थीम पार्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के 23 उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे, हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे, विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री की यह रैली काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।