
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को जम्मू कश्मीर के डोडा में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जबरदस्त निशाना साधा, उन्होंने कहा जम्मू कश्मीर में जो बदलाव आज दिखाई दे रहा है वह हमारी सरकार के 10 वर्षों के प्रयासों का नतीजा है, प्रधानमंत्री ने कहा जम्मू कश्मीर को नेशनल कांफ्रेंस कांग्रेस और पीडीपी के खानदानो ने मिलकर बर्बाद किया है, उन्होंने कहा इन्हीं तीनों पार्टियों के खानदान दसकों तक जम्मू कश्मीर को बर्बाद करने के लिए पूरी तरह जिम्मेदार है, प्रधानमंत्री नें कहा कि इस बार का चुनाव जम्मू कश्मीर का भाग्य तय करने वाला चुनाव है, हम सब मिलकर सुरक्षित जम्मू कश्मीर बनाएंगे, स्वतंत्रता के बाद से ही हमारा जम्मू कश्मीर विदेशी ताकतों के निशाने पर आ गया था इसके बाद जम्मू कश्मीर को परिवारवाद ने मिलकर खोखला किया, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चुनाव घोषित होने के बाद घाटी का यह पहला दौरा है।