
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 16 17 सितंबर को तीन दिवसीय दौरा करेंगे, इस दौरे में प्रधानमंत्री झारखंड गुजरात और ओडिसा जाएंगे जहां पर प्रधानमंत्री कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन शिलान्यास करेंगे, प्रधानमंत्री का यह दौरा 15 सितंबर को आरंभ हो रहा है, प्रधानमंत्री 15 सितम्बर को झारखंड के टाटानगर रेलवे स्टेशन से टाटानगर से पटना को जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और 600 करोड रुपए से अधिक के रेल परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टाटानगर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के बीस हजार लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र प्रदान करेंगे, पूर्वी भारत को जोड़ने वाले विभिन्न शहरों की छह बंदे भारत ट्रेनो को भी हरी झंडी दिखायेगे, इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री एक किलोमीटर का लंबा मेगा रोड शो करेंगे उसके उपरांत एक विशाल जन सभा को भी संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस जनसभा और रोड शो को आने वाले विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान आरंभ करने से भी जोड़कर देखा जा रहा है, 16 सितंबर को प्रधानमंत्री का गुजरात का दौरा होगा दौरे के अंतिम दिन 17 सितंबर को प्रधानमंत्री ओडिसा के दौरे पर जाएंगे।