
पश्चिम बंगाल कोलकाता के आर जी कर अस्पताल में महिल जूनियर डाक्टर के साथ बलात्कार और उसकी हत्या के बाद पश्चिम बंगाल सरकार के रवैये से नाराज चल रहे तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी को अपना त्यागपत्र सौंप दिया, राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी को लिखे पत्र में कहा मैंने अपना पद छोड़ने का फैसला ले लिया है, उन्होंने अपने पत्र में आगे कहा मुझे आशा थी आर जी कर अस्पताल में जूनियर डाक्टर के साथ हुई दरिंदगी के बाद पश्चिम बंगाल की सरकार कोई कठोर कदम उठाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ, उन्होंने कहा आर जी कर अस्पताल में हुई घटना से मैं बहुत दुखी हूं, कोलकाता में जो विरोध प्रदर्शन हो रहा है उसने बंगाल को झकझोर कर रख दिया है उनके त्यागपत्र के बाद रविवार को तृणमूल कांग्रेस प्रमुख पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फोन कर राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार से उनके त्यागपत्र के फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा लेकिन उन्होंने उस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया और कहा मैंने लोगों से वादा किया है उससे पीछे हट पाना अब मेरे लिए संभव नहीं है।