
नयी दिल्ली राहुल गांधी लोकसभा चुनाव 2024 के बाद पहली बार विदेशी दौरे पर हैं, वह वॉशिंगटन डीसी में आयोजित कार्यक्रम के साथ कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, राहुल गांधी तीन दिवसीय दौरे पर हैं, अमेरिका में रह रहे भारतीय मूल के लोगों ने राहुल गांधी का स्वागत किया जिसकी तस्वीरे उन्होंने अपने X हैंडल पर शेयर करते हुए कहा इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के लोगों ने मेरा स्वागत किया इससे मैं बहुत खुश हूं, दोनों देशों के बीच संबंध प्रगाढ़ होगे, उनके दौरे को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता रोहन गुप्ता ने राहुल गांधी को सलाह दी है कि एक नेता के रूप में आप किसी भी देश में दौरा सकते हैं वहां पर किसी भी मुद्दे पर बोल सकते हैं रोहन गुप्ता ने आगे कहा लेकिन मुझे लगता है वैश्विक मंच पर अपने देश से जुड़े मुद्दे पर बोलना उचित नहीं है इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है, देश की सुरक्षा को आघात पहुंचने वाले किसी मुद्दे पर राहुल गांधी को बोलना उचित नहीं है राहुल गांधी को किसी मुद्दे पर बोलने का उनका अधिकार है लेकिन दूसरे देश में जाकर देश के ऐसे मुद्दे पर बोलना जिससे किसी तरह का विवाद उत्पन्न हो यह उचित नहीं है, इससे बाहरी तत्वों को मौका मिलता है इसलिए इससे उन्हे बचना चाहिए।