
फूलपुर आजमगढ़ तहसील सभागार में संपूर्ण तहसील समाधान दिवस का अयोजन एसडीएम सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी और नवागत तहसीलदार कमल कुमार सिंह के देख रेख में आयोजित किया गया इस दौरान 75 मामले आये जिसमें 5 मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया तहसील दिवस में मलगाँव के कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने शिकायती पत्र दिया है।इसके पहले भी ग्रामीणों द्वारा कोटेदार के खिलाफ शिकायती पत्र दिया गया था।एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने फरियादियों की शिकायतें सुनी गई।सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में 54 राजस्व के मामले,10 मामले पुलिस,5 विकास और 6 अन्य बिभाग के मामले आये।कुल 75 मामलों में 5 मामलों का निस्तारण तत्काल किया गया। शेष 70 मामलों के निस्तारण के लिए टीम गठित किया गया,और समयावधि के अंदर निष्पक्षता पूर्वक निस्तारण का आदेश दिया गया।मलगाँव में कोटेदार के द्वारा कम राशन देने की शिकायत करने पर कोटेदार द्वारा जाति सूचक शब्दो का प्रयोग,गाली गलौज और दबंगई करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने तहसील समाधान दिवस में शिकायती पत्र दिया है।इसके पहले भी शिकायती पत्र दिया गया था।लेकिन कोई कार्यवाई नही की गई।इस ढंग से तहसील समाधान दिवस में पुलिस, राजस्व,विकास और अन्य मामलों पर कुल 75 शिकायती पत्र ग्रामीणों द्वारा दिया गया है।
इस अवसर पर तहसीलदार कमल कुमार सिंह ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं और न्याय का भरोसा दिलाया।इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी बिमला चौधरी,इशरत रोमिल,खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव,अमर सिंह गौतम,भारत अश्वनी,अशोक कुमार आदि लोग रहे।