
आजमगढ । निजामाबाद तहसील क्षेत्र में तीन बच्चों की गला घोंटू बीमारी से मौत होने के बाद सीएमओ आजमगढ़ अशोक कुमार एसीएमओ आजमगढ़ डॉक्टर अरविंद चौधरी और एसीएमओ डॉक्टर अब्दुल अज़ीज़ के साथ भारी संख्या में डॉक्टर और नर्स के साथ फरिहा गांव में आकर हर मुहल्ले में मेडिकल कैंप लगा कर
उसका निरीक्षण किया है, इसके लिए वकायदा सीएमओ ने कल 14 टीमें बनाकर प्रभावित गांवों में बच्चों का टीकाकरण कर रहे हैं, वही प्राप्त जानकारी के मुताबिक आजमगढ़ जिले के निजामाबाद तहसील क्षेत्र के फरिहा गांव में गला घोंटु बिमारी से एक सप्ताह के अंदर दो बच्चों कि मौत हो गई है, और दो बच्चों कि हालत गंभीर बनी हुई है, एक का इलाज वाराणसी के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है । और दूसरे बच्चे का इलाज सरायमीर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, बता दें कि इलाज के दौरान उम्मेहानी पुत्री मोहमद अजीम उम्र 10 साल कक्षा 4 निवासी फरिहा थाना निजामाबाद कि मौत हो गई है, एक सप्ताह पूर्व आरिज पुत्र अब्दुर्रमान उम्र 7 वर्ष निवासी फरिहा कि गला घोटु रोग से मौत हो गई थी, और अलीना पुत्री नदीम उम्र 6 साल और ज्याद पुत्र उमर मुस्ताक उम्र 6 साल निवासीगण फरिहा का इलाज बनारस और सरायमीर के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है, सीएमओ अशोक कुमार ने बताया कि फरिहा में 14 टीम बनाकर घर घर टीकाकरण किया जा रहा है । जीरो से सात वर्ष के बच्चों को डी पी टी का टीकाकरण किया जा रहा है, और 8 से 16 वर्ष तक के बच्चों को टी डी का टीकाकरण किया जा रहा है अब तक फरिहा गांव में 4 सौ बच्चों को टीकाकरण किया गया है, और उन्होंने बताया कि जो बच्चे टीकाकरण नही कराए है, उनको ही ये रोग हो रहा है, और इस लिए हर बच्चों को लोग उपस्थित होकर टीकाकरण कराएं इस अवसर पर रानी कि सराय के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर मनीष तिवारी डॉक्टर अजय कुमार जयसवाल डॉक्टर शलमान आदि लोग उपस्थित थे l