
सगड़ी (आजमगढ़) । अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावना मृत संघ आजमगढ़ द्वारा मूल सनातन संस्कृति को पुनर्स्थापित करने के उद्देश्य से गुरुवार को अरविंद चौरसिया के सहयोग से जीयनपुर बाजार में संकीर्तन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।
इस दौरान राधा विनोद बिहारी दास ने कहा कि भगवान कृष्ण ने भगवत गीता में जो उपदेश दिया है, वह आज पूरी तरह से प्रासंगिक है। मानवीय मूल्यों की पुनर्स्थापना के लिए जन-जन में इसे पहुंचाना इस्कॉन संस्था का उद्देश्य है। राधा गोविंद ओजस्वी ने कहा कि आज जिस तरह से व्यक्ति आधुनिकता की दौड़ में भाग रहा है, ऐसे में लोगों को भगवत गीता से जोड़ा जाना ही नितांत आवश्यक है। इसी के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के बीच जाकर भगवान श्री कृष्ण के उपदेश को सुनाया और बताया जा रहा है। जीयनपुर डाक बंगले से भजन करते हुए निकले लोग चौक रोडवेज होते हुए कोईरिया पोखरा पर पहुचे कोइरिया के पोखरे पर आरती के साथ संकीर्तन संपन्न हुआ। इस अवसर पर साधु चैतन्य दास, राधा विचार दास, अरविंद कुमार चौरसिया, प्रदीप कुमार तिवारी शकुंतला चौरासीया मुन्नी देवी आदि लोग उपस्थित रहे।