
आजमगढ़ । जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने शुक्रवार को होमगार्ड के आश्रित परिवार को 38 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान किया । बता दें कि होमगाडर्स चन्द्रबदन चौहान, कम्पनी मुहम्मदपुर में सेवारत थे। माह जनवरी-2025 में स्व० चौहान की ड्यूटी थाना गम्भीपुर पर लगायी गयी थी। माह जनवरी-2025 में रात्रि ड्यूटी के दौरान गीदड़ (सियार) नें उन्हें काट लिया। सियार के काटनें के पश्चात स्व० चौहान का चिकित्सीय उपचार के दौरान दिनांक 14 जनवरी 2025 को मृत्यु हो गयी। शासन/होमगार्ड्स मुख्यालय उ०प्र० लखनऊ के निर्देशानुसार होमगार्ड चन्द्रबदन चौहान के ड्यूटी भत्ते का भुगतान एक्सिस बैंक खाते के माध्यम से किया जाता था। ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो जानें के उपरान्त एक्सिस बैंक द्वारा मृतक होमगार्ड के आश्रितों को दुर्घटना बीमा राशि के रूप में रू0 30 लाख एवं दो बच्चों की शिक्षा हेतु रू० 04-04 लाख कुल 38 लाख की बीमा राशि का भुगतान किए जानें का प्राविधान है।