
(लालगंज) आज़मगढ़ । स्थानीय नगर में शरद पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाला दो दिवसीय मेला एवं दुर्गा पूजा मंगलवार को बड़े ही उत्साह एवं श्रद्धा के साथ माँ दुर्गा को विधिवत पूजा कर पंडालों में स्थापित किया गया । महाशक्ति दल, शिवशक्ति दल, राष्ट्रीय युवा परिषद, एकता युवा परिषद, सहारा क्लब,बजरंग दल, न्यू शिवा परिषद, पुष्पांजलि क्लब, न्यू स्टार क्लब, जय माँ अम्बे कला केंद्र सहित अन्य पूजा समितियों द्वारा भब्य पूजा पंडाल बना कर माँ दुर्गा की प्रतिमा को स्थापित कर सड़क पर आकर्षक झालरों की सजावट कर पूरे नगर को सजाया है। मेले में जगह-जगह बच्चों के उछल-कूद करने हेतू जाल व झूला लगाया गया है जिसपर बच्चे आनन्द ले रहे है। शाम को हनुमानगढ़ी के रामलीला मैदान में राम-रावण युद्ध हुआ।रावण के पुतले पर प्रभु श्री राम के द्वारा मारे गए तीर के लगते ही रावण जोरदार धमाके के साथ धू-धू कर जलने लगा मैदान जय श्री राम के नारे से गूँज उठा।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी राजकुमार बैठा, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमिला यादव, चेयरमैन प्रतिनिधि शरद यादव, सहादुर सोनकर, पांचू यादव, रामचंदर यादव, त्रिभुवन सोनकर, दिनेश सोनकर, मनोज साहू, जगदीश सोनकर, कृष्ण कुमार मोदनवाल सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। मेला देर रात्रि तक चलेगा। बुधवार को भरत-मिलाप के अवसर पर आकर्षक लाग निकाला जाएगा तथा देवी जागरण का कार्यक्रम होगा।मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए विद्युत विभाग,नगर पंचायत व पुलिस प्रसाशन के लोग लगे हुए है।