
अतरौलिया आजमगढ़ भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव कार्यक्रम के अंतर्गत जन जागरूकता यात्रा निकाली गई और पहलगाम में हमले की निंदा की गई अतरौलिया स्थित निरीक्षण भवन से भारतीय जनता युवा मोर्चा के लालगंज जिला अध्यक्ष पुष्कर मिश्र के नेतृत्व में शुक्रवार शाम एक राष्ट्र एक चुनाव कार्यक्रम के अंतर्गत एक जन जागरूकता यात्रा निकाली गई, जो निरीक्षण भवन से चलकर पूरे नगर पंचायत का भ्रमण करते हुए केसरी सिंह चौक पर पहुंची, जहां सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में सैलानियों पर आतंकवादियों द्वारा किए गए बर्बरतापूर्ण अत्याचार के खिलाफ पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पाकिस्तान सरकार का पुतला फूंका गया। इस दौरान उपस्थित लोगों में पाकिस्तान के प्रति गहरी नाराजगी देखने को मिली। पुष्कर मिश्र ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम वन नेशन वन इलेक्शन, एक राज्य एक चुनाव के निमित्त हम लोग यहां इकट्ठा हुए हैं। पूरे नगर में भ्रमण करके एक राज्य एक चुनाव के बारे में लोगों को बताया गया कि इससे हमारे देश में संसाधनो की कितनी बचत है। आम मतदाता जिनको कई बार होने वाले चुनाव में वोट डालना पड़ता है अगर एक चुनाव होगा तो समय के साथ-साथ लोगों को काफी सहूलियत भी मिलेगी। इसके साथ ही भारतीय जनता युवा मोर्चा व भारतीय जनता पार्टी के साथ ही स्थानीय लोग इकट्ठा होकर बिगत दिनों जिस तरह से जम्मू कश्मीर के अंदर हमारे हिंदू पर्यटको के ऊपर जिस तरह से जानलेवा हमला किया गया है वह बहुत ही निंदनीय है और पुतला फूंक कर पाकिस्तान को यह बताने का भी काम किया कि अगर हमें अवसर मिले तो यहां उपस्थित एक-एक नागरिक अपनी जान की बाजी लगाकर पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाने का कार्य करेगा। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।