
रौनापार आजमगढ़ थाना क्षेत्र के अजगरा मगरवी व अचल नगर में बुधवार को 23 अप्रैल समय करीब 11:00 बजे आग लगने से 31 परिवार के रिहायशी मंडी जलकर राख हो गई खाने-पीने के समान के साथ गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया।पीड़ित परिवार को तत्काल राहत ग्राम प्रधान शिवकुमार यादव द्वारा दिया गया। आज प्रदीप सहाय सपा के मजदूर सभा के राष्ट्रीय सचिव ने आज अपने लोगों के बीच जाकर राहत सामग्री वितरित किया कहां ऐसे समय में किसी को जाति और मजहब नहीं देखना चाहिए विधायक हो या सांसद हो जो भी है।अग्नि पीड़ितों की मदद होनी चाहिए। अग्नि पीड़ित परेशान है ग्राम प्रधान द्वारा राशन की व्यवस्था तो कर दी गई पर सरकार और जनप्रतिनिधि की उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं। आज प्रदीप सहाय द्वारा अग्नि पीड़ित परिवार के 10 लोगों में राहत सामग्री दी गई जिसमें राम सिंगर मुनरिका राजेश छोटू बहादुर रमेश सोमनाथ इस्रावती रमन सम्मान इस सरस्वती इनके साथ में ग्राम प्रधान अजगरा मगरवी शिवकुमार यादव ग्राम प्रधान अचलनगर महेश यादव आदि लोगों उपस्थित रहे।