माहुल (आजमगढ़)। राजकीय महिला महाविद्यालय समदी अहरौला में शुक्रवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत स्मार्ट क्लास के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार द्वारा स्मार्ट क्लास का फीता काटकर मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि कर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर कुलपति महोदय ने छात्राओं को स्मार्ट क्लास के महत्व और उससे शैक्षिक लाभ प्राप्त करने पर अपने विचार रखे। कुलपति ने बताया कि आज की शिक्षा जरूरत के अनुसार क्लासेज को स्मार्ट करने की आवश्यकता है। जिससे विद्यार्थी समय के अनुसार तकनीकी शिक्षा सीखने की प्रक्रिया को तेज कर सकें। छात्र स्मार्ट होंगे तो देश की प्रगति में स्मार्ट तरीके से भागीदार होंगे। इसी के साथ यह भी कहा कि स्मार्ट क्लास की उपयोगिता बहुत ढंग से हम कर सकते हैं और इसके तकनीकी लाभ बहुत हैं। स्वयम सेंट्रल, बुक्स जैसे प्लेटफार्म का स्मार्ट क्लास में प्रयोग कर क्रेडिट स्कोर कर सकते हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर महेन्द्र प्रकाश ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन के माध्यम से छात्राओं को बताया कि आज की शिक्षा में तकनीकी का प्रवेश बढ़ रहा है, इसलिए विद्यार्थियों को तकनीक के माध्यम से अध्यापन जरूरी है। डा. अनिल कुमार तिवारी ने कुलपति महोदय का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन डा. राकेश कुमार यादव ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर प्राणनाथ सिंह यादव, डा. कंचन यादव , डा. प्रज्ञानंद प्रजापति, डा. जमालुद्दीन अहमद, डा. दिलीप कुमार वर्मा, कार्यालय वरिष्ठ सहायक अदिति सिंह, शोभनाथ, आशा देवी एवं महाविद्यालय में अध्यनरत छात्रायें उपस्थित रहीं।।
