निपुण बच्चों, शिक्षिकाओं व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित।
अतरौलिया आजमगढ़ स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र अतरौलिया में शुक्रवार को शासन की महत्वाकांक्षी योजना ‘हमारा आंगन–हमारे बच्चे’ के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार तथा विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश यादव रहे। कार्यशाला का शुभारंभ अतिथियों द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर विकासखंड के निपुण बच्चों, उत्कृष्ट कार्य करने वाली शिक्षिकाओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश यादव ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्री-प्राइमरी, बाल वाटिका, कक्षा एक व दो को आईसीडीएस विभाग के समन्वय से और अधिक प्रभावी बनाना है। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों में विद्यालय आने के प्रारंभिक चरण में झिझक और भय के कारण ड्रॉपआउट की समस्या सामने आती है, जिसे बाल वाटिका एवं प्री-प्राइमरी कक्षाओं के माध्यम से खेल-खेल में सीखने की प्रक्रिया अपनाकर दूर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस पहल से बच्चों में सीखने के प्रति रुचि पहले से विकसित होती है, जिससे वे आगे की कक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर पाते हैं। यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है, जिसमें विभिन्न विभागों के समन्वय से शिक्षा की गुणवत्ता को सुदृढ़ किया जाता है। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार ने किया। इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी सीता यादव, जनपद से आईएसआरजी रामवदन यादव, जयशंकर सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।
