
लालगंज (आज़मगढ़ )स्थानीय नगर में बुधवार की रात्रि में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष नागरिकों की हत्या के विरोध में कैंडिल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आंतकवादियो द्वारा कायराना हमला कर 27 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी गयी जिससे लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है।बुधवार की रात्रि में नगर के यूनियन बैंक के पास से लोगों ने कैंडिल मार्च निकाल कर तहसील गेट के सामने पहुँच कर दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित कर आंतकवाद व पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी किया ।जिसमें रजनीश जायसवाल, सहादुर सोनकर, संजय जायसवाल, इंद्राज चौहान, नंन्दन जायसवाल, संतोष सिंह, चंदन जायसवाल, आदर्श राय, विवेक सोनकर, गौरव कुमार रघुबंशी, पवन सिंह, शुभम गिरी, प्रदीप यादव, नीरज,पीयूष सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। इसी क्रम में देवगांव बाजार स्थित भाजपा कार्यालय पर कैंडिल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।जिसमें रजनीकांत त्रिपाठी,अजय जायसवाल, धीरेंद्र प्रसाद साहू, विवेक जायसवाल, राहुल चौरसिया, अमन जायसवाल सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।