
फूलपुर आजमगढ़ फूलपूर तहसील बार एसोशिएसन के चुनाव में अध्यक्ष महामन्त्री पद के लिए गुरुवार को हुए मतदान के बाद हुई मतगणना में अध्यक्ष पद पर विनोद यादव 92 ने निकटतम प्रतिद्वंदी श्रीनाथ सिंह 10 मत मिले।जिसमें को 82 मतों से हराकर कब्जा जमाया।जिसमें महामंत्री पद संजय यादव को 48 मत,विनोद कुमार को 10 तथा सुभाष चंद यादव को 40 मत मिले।इस प्रकार संजय यादव 8 मत से चुनाव जीत गए।कोषाध्यक्ष पद पर दिनेश यादव को 58 मत और हृदय शंकर मिश्रा को 44 मत मिले 14 मत से दिनेश यादव कोषाध्यक्ष पद के लिए बिजयी हुए।बाकी पद निर्विरोध चुने गए। एल्डर कमेटी के अध्यक्ष फूलचन्द श्रीवास्तव द्वारा विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की। बधाई देते हुए अधिवक्ताओं के हित को सर्वोपरि रखकर कार्य करने की बात कही।उन्होंने संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने पर जोर दिया।इस अवसर पर रामनरायन यादव नीरज पांडेय,लालचन्द गौड़, इकबाल अहमद,फूलचंद यादव,मुमताज़ मंसूरी,आदि रहे।