अतरौलिया आजमगढ़ अतरौलिया थाना क्षेत्र में बीती शाम लगभग 8 बजे दो अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को स्थानीय अमर शहीद राजा जलाल सिंह सौ शैय्या अस्पताल पहुंचाया गया, जहां हालत नाज़ुक होने पर डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पहली घटना थाना क्षेत्र के छितौनी की है। जानकारी के अनुसार, गोरखनाथ माली (52) पुत्र राधेश्याम निवासी पूरवा किसी काम से छितौनी बाजार गए थे, तभी एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गोरखनाथ गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल सौ शैय्या अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताते हुए सिर में गहरी चोट (हेड इंजरी) की पुष्टि की और जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दूसरी घटना सुक्खीपुर गांव के पास हुई। भदेवा मदियापार निवासी मोहम्मद अकरम पुत्र मो0 अकबर अतरौलिया बाजार से बाइक द्वारा अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में सुक्खीपुर के समीप उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उनके चेहरे व शरीर पर गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें भी सौ शैय्या अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भी जिला अस्पताल भेज दिया गया। स्थानीय निवासी गणेश दत्त दुबे ने बताया कि पूरवा गांव निवासी गोरखनाथ माली को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर फरार हो गया। घायल को तुरंत अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर बताई। डॉ. अली हसन ने बताया कि अस्पताल में सड़क दुर्घटना के दो मामले लाए गए थे। “पहले मरीज मोहम्मद अकरम के चेहरे पर गंभीर चोटें हैं, जबकि दूसरे मरीज गोरखनाथ के सिर में गंभीर चोट है। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है,” उन्होंने कहा दोनों हादसे शाम करीब 8 बजे के आसपास हुए बताये जा रहे हैं।
