माहुल(आजमगढ़)। सुभास नेता यशवंत चौबे व पार्टी के युवा मंच के प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक सिंह ने बुधवार को क्षेत्र के करनपुर, अहरौला सहित कई गांवों में जनचौपाल के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुना। सुभासपा नेता यशवंत चौबे ने जन चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर गांव में जनचौपाल लगाया जा रहा। जिसका मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को एसआईआर फॉर्म भरने के लिए प्रेरित और जागरूक करना। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि समय सीमा के अनुसार एक दिन और बचा है एसआईआर फॉर्म को भरकर संबंधित बीएलओं के यहां जमा कर दें। उन्होंने चौपाल में आगे कहा कि मुख्यमंत्री व पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर का फरमान है कि ग्रामीण स्तर पर सरकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिले इसलिए गांव में जाकर ऐसे लोगों की पार्टी के निर्देश पर सूची भी तैयार की जा रही है जिससे योजनाओं का लाभ पात्रों को मिल सके। आवास, शौचालय, पेंशन, वृद्धा पेंशन के लिए पात्र व्यक्तियों की सूची को पार्टी नेतृत्व को भेजी जाएगी।यशवंत चौबे ने अहरौला क्षेत्र पंचायत के विकास कार्यों पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्षेत्र पंचायत के कार्यों में विकास के नाम पर सिर्फ धन का बंदर बांट किया गया है कई जगह लगाए गए आरोप्लांट लगने के कुछ दिन बाद ही खराब हो गए हैं ऐसे ही अन्य विकास कार्य है जो होने के बाद से ही निष्प्रयोज्य है। जिसे आने वाले समय में मजबूती के साथ जनता के सामने लाएंगे। गांव में चौपाल के माध्यम से और खुद भ्रमण कर विकास कार्यों की भी सूची बनाई जा रही है। इस मौके पर सुनील चौबे, प्रतीक चौबे, मयंक गौड, उत्तम कुमार, रामनारायण सिंह,मोनू तिवारी आदि उपस्थित रहे।।
