लालगंज (आजमगढ़) ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन लालगंज तहसील स्तरीय बैठक तहसील अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि पत्रकारों की किसी भी समस्या के लिए हम कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार हैं।सभी पत्रकार एकजुट होकर किसी भी लड़ाई को लड़े सफलता अवश्य मिलेगी।संगठन को मजबूत बनाने एवं पत्रकारों के समस्या पर चर्चा की गई । सदस्यो के नवीनीकरण एवं संगठन को मजबूत करने हेतु चर्चा किया गया।कार्यक्रम का संचालन तहसील महामंत्री राम प्रसाद मिश्र ने किया।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह, देवेन्द्र नाथ पाण्डेय, रामप्रसाद मिश्र, आनन्द सिंह, संजय गुप्ता, महेश प्रसाद मिश्र,महेन्द्र सिंह,संजीव कुमार सिंह, कार्तिक सिंह, सहित आदि लोग उपस्थित रहे ।
