फूलपुर आजमगढ़ फूलपुर ब्लाक सभागार में बृहस्पतिवार को कृषि विज्ञान केंद्र लडौरा की ओर से फसल अवशेष प्रबंधन विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।वैज्ञानिक एलसी वर्मा ने किसानों को धान के अवशेषों के प्रबंधन बारे जानकारी दी।इस अवसर पर धान के अवशेषों का इन-सीटू और एक्स-सीटू प्रबंधन के बारे में विस्तार से समझाया गया।उन्होंने किसानों सहित ग्रामणों को पराली का सही उपयोग कर इसे खाद,पशुओं के चारे और बायो गैस बनाने में इस्तेमाल करने की जानकारी दी।उन्होंने किसानों से अपील की कि वे खेतों में पराली न जलाएं और इसका वैज्ञानिक ढंग से प्रबंधन करें ताकि न केवल पर्यावरण सुरक्षित रहेगा बल्कि खेतों की उर्वरकता भी बनी रहेगी।राजकीय बीज भंडार अधिकारी मोतीलाल ने कहा कि अवशेष को जलाने से कई नुकसान है ऐसा न करने से प्रदूषण से बचा जा सकता है। दौरान किसानों ने ब्लाक परिसर में जागरूकता रैली निकाल कर लोगो को जागरूक किया।इस मौके पर आस पास गांव के किसान मौजूद थे।
