
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से बीजेपी सांसद द्वारा बकरे के मीट की दावत दी गयी थी, यह दावत मिर्जापुर स्थित कार्यालय पर दी गयी थी, दावत मे आये एक युवक को बोटी नहीं मिली जिसे लेकर युवक ने परोसने वाले युवक को थप्पड़ मार दिया जिसे लेकर बवाल हो गया, खबरों के अनुसार उत्तर प्रदेश के भदोही के बीजेपी सांसद विनोद बिंद द्वारा दावत दी गई थी, दावत में बकरे का मीट बनाया गया था, दावत में लगभग ढाई सौ लोग शामिल हुए थे, वहां पर आए सभी लोग दावत का आनंद ले रहे थे, इसी दौरान दावत में पहुंचे एक युवक को सांसद के ड्राइवर के भाई द्वारा मीट का पीस ना देकर सिर्फ मीट की तरी दी गई जिससे युवक काफी नाराज हो गया, कहा जा रहा है उसने परोसने वाले व्यक्ति को अपशब्द बोलते हुये थप्पड़ मार दिया इसे लेकर दोनों युवकों में मारपीट होने लगी, इस मारपीट में कई लोगों को उस दौरान चोटे आई, मारपीट का यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।