
(जाबिर शेख की रिपोर्ट)
हरिद्वार उत्तराखंड, हरिद्वार जेल में रामलीला हो रही थी उसी दौरान दो कैदी फरार हो गये, प्राप्त जानकारी के अनुसार उच्च सुरक्षा वाली बैरक का निर्माण चल रहा था और वहां पर निर्माण के लिए आई निर्माण सामग्रियां रखी हुई थी, फरार कैदियों ने वहां पर रखी हुई सीढी का इस्तेमाल किया और फरार हो गये, इसके संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस की दश टीमें फरार कैदियों की तलाश कर रही हैं, जेल प्रशासन द्वारा पहले कैदियों को जेल में तलाश किया गया उसके लगभग 10 घंटे बाद कैदियों के फरार होने की सूचना पुलिस को दी गई, जेल से फरार होने वाला एक कैदी पंकज एक हत्या के मामले में सजायाफ्ता है वहीं दूसरा कैदी रामकुमार अपहरण के मामले में जेल में है, जिलाधिकारी और एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया एक अन्य कैदी भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन उसे भगाने में सफलता नहीं मिली अब पुलिस उस कैदी से पूछताछ में लगी हुई है।