
(ए०के० सिंह एवं जाबिर शेख की रिपोर्ट)
मुंबई महाराष्ट्र रतन टाटा के उत्तराधकारी को लेकर चल रही चर्चाओं पर अब विराम लग गया है, इसको लेकर टाटा ट्रस्ट की एक मीटिंग हुई, नोएल टाटा होंगे रतन टाटा के उत्तराधिकारी, टाटा ट्र्स्ट की मीटिंग में फैसला हो गया, रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा अब उनकी विरासत संभालेंगे, टाटा ट्रस्ट ने एक मीटिंग में नोएल टाटा को नया चेयरमैन बनाने का एलान कर दिया है।