
जम्मू कश्मीर में आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सुबह 7:00 बजे से मतदान आरंभ हो गया है जो शाम 6:00 बजे तक चलेगा, मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किए गए हैं, मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें हैं, जम्मू कश्मीर में लंबे इंतजार के बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, मतदान के पहले चरण में आज 24 सीटों पर मतदान चल रहा है, विधानसभा चुनाव में 219 उम्मीदवारों में 90 निर्दल उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं, जम्मू कश्मीर में प्रथम चरण के हो रहे चुनाव में प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्मीर की जनता से अधिक से अधिक वोट करने के अपील की है और प्रथम बार वोट डालने वाले मतदाताओं से प्रधानमंत्री ने आग्रह किया कि वह अपने मताधिकारों का प्रयोग कर लोकतंत्र के पर्व को मजबूत करें, वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने मतदाताओं से अपील किया है कि महिलाओं के सशक्तिकरण शिक्षा रोजगार के लिये और परिवारवाद अलगावाद की समाप्ति के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहले मतदान फिर जलपान करें, तीन चरणों में हो रहे मतदान के दूसरे चरण में 25 सितंबर और तीसरे चरण में 1 अक्टूबर को मतदान होगा मतों की गिनती 8 अक्टूबर को की जाएगी।