
(फूलपुर) आजमगढ़ । आजमगढ़ सदर लोकसभा के खरिहानी बाजार में व लालगंज लोकसभा के जगदीशपुर पेट्रोल पंप के पास रविवार यानी 19 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आएंगे, और दिनेश लाल यादव व नीलम सोनकर के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे, सीएम के जनसभा की तैयारी को लेकर डीएम विशाल भरद्वाज व पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने शनिवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया । वहीं भाजपा पदाधिकारी भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं, फूलपुर कोतवाल शशिचन्द चौधरी ने बताया कि लखनऊ – बलिया राज मार्ग के जगदीशपुर में मुख्यमंत्री की जनसभा होने के कारण सुबह से ही अम्बारी चौक, सरायमीर के खरेवा मोड़ और फरिहा से रूट डायवर्जन कर दिया जाएगा। छोटे बड़े वाहनों और यात्रियों को आने जाने के लिए अम्बारी से माहुल अहरौला मार्ग, फरिहा से निजामाबाद मार्ग सरायमीर से दीदारगंज खेतासराय मार्ग से वाहन आएंगे व जाएंगे। केवल मुख्यमंत्री की जनसभा में जाने वालों के लिए ही छूट होगी। वही जनसभा की तैयारी का निरीक्षण एसडीएम संत रंजन श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी फूलपुर अनिल कुमार बर्मा ने किया ।