
लखनऊ आरक्षण पर राहुल गांधी द्वारा दिये गये बयान पर राहुल गांधी के सफाई आने के बाद बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जब सत्ता से बाहर होती है तब उसे एससी एसटी की याद सताने लगती है और जब कांग्रेस पार्टी सत्ता में रहती है तो इनके विरुद्ध काम करती रहती है, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरक्षण पर दिए गये अपने बयान पर राहुल गांधी की सफाई के बाद मायावती ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा राहुल गांधी की अब यह सफाई कि वह आरक्षण के खिलाफ नहीं है यह उनका गुमराह करने वाला बयान है, भारतीय जनता पार्टी सरकार आने के पहले 10 वर्षों तक रही इन लोगों की सरकार में सपा के साथ मिलकर एससी एसटी का पदोन्नति में बिल इन लोगो ने पास होने नहीं दिया, बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने आगे कहा जब कांग्रेस पार्टी सत्ता में नहीं रहती है तब एससी एसटी ओबीसी के वोटो के लिए उनके पक्ष में बड़ी-बड़ी बातें करती दिखाई देती है राहुल गांधी द्वारा देश में आरक्षण की सीमा 50% से बढ़ाने की बात भी एक छलावा है क्योंकि यदि उन्हें यह करना होता और उनकी नीयत साफ होती तो अपने पूर्ववर्ती सरकारों में कर दिए होते, इसलिए सभी को इनके इस षड्यंत्र से सतर्क रहने की आवश्यकता है।