
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने राहुल गांधी के आरक्षण पर दिए गए बयान पर पलटवार किया और कहा सभी लोग आरक्षण और संविधान बचाने का नाटक करने वाली कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी से सतर्क रहें, हमेशा कांग्रेस पार्टी की आरक्षण विरोधी सोच रही है, बहुत समय से कांग्रेस आरक्षण समाप्त करने के खड्यंत्र मैं लगी हुयी है, अमेरिका दौरे पर गए राहुल गांधी ने आरक्षण को लेकर बयान दिया है कि जब कभी भारत बेहतर स्थिति में होगा कांग्रेस आरक्षण समाप्त करने पर सोचेगी। इसे लेकर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने कहा ओबीसी एससी एसटी वर्ग के लोगों को कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के नाटक से सजग रहना चाहिए, कांग्रेस पार्टी जब सत्ता में आएगी आरक्षण को समाप्त कर देगी, देश में जाति जनगणना कराने की आड़ लेकर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने का स्वप्न देख रही है, कांग्रेस के इस नाटक से सजग रहना चाहिए, केंद्र में कांग्रेस पार्टी ने लंबे समय तक सत्ता में रहते हुए ओबीसी आरक्षण को लागू नहीं किया अब जाति जनगणना कराने की आड़ में सत्ता में आना चाहती है, राहुल गांधी के बयान को लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बसपा प्रमुख मायावती ने कई पोस्ट किये।