यूपी न्यूज: अखिल भारतीय ठठेरा कसेरा ताम्रकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, महासभा के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयों के बलबूते, समाज में सामाजिक परिवर्तन लाया जाएगा

[google-translator]
गाजीपुर जनपद के दुल्लहपुर क्षेत्र के जलालाबाद में अखिल भारतीय ठठेरा कसेरा ताम्रकार महासभा के नेतृत्व में ठठेरा वर्ग कार्यकर्ता महासम्मेलन एवं सम्मान समारोह मां शारदा महिला महाविद्यालय में संपन्न हुआ, कार्यक्रम शुभारंभ होने से पूर्व श्री भगवान विश्वकर्मा जी के चित्रों पर पुष्प एवं माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत ठठेरा एवं संचालन प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव
शिवनारायण उर्फ मुन्ना ने किया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमोहन शिल्पकार में अपने सामाजिक गतिविधियों को बल देते हुए कहा कि हम अपने वर्ग से आवाहन करता हूं, कि कार्यकर्ता बैठक का मुख्य मुद्दा यह है, कि श्री भगवान विश्वकर्मा प्रधानमंत्री श्रम योजना में ठठेरा वर्ग का नाम शामिल करना इसके लिए हम लोगों को अपनी बात सरकार के समझ रखना होगा, बहुत जल्दी लखनऊ में मुख्यमंत्री एवं दिल्ली में प्रधानमंत्री के कार्यालय में संपर्क कर मांग को पूरा कराया जाएगा, अपने वर्ग की उपेक्षाएं कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, महासभा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयों के बलबूते पर समाज में एक सामाजिक परिवर्तन लाया जाएगा, जिससे ठठेरा वर्ग अपने हक़ एवं अधिकारों की प्राप्ति करेगा, विशिष्ट अतिथि रानी सोनी ठठेरा प्रदेश प्रवक्ता महिला मोर्चा बिहार प्रदेश समाज को पूरे देश में एकजुट होने का आवाहन किया, और सरकार से अपने अधिकारों की मांग करने का प्रयास जारी रखने को कहा, समाज जब संगठित होगा तब समाज विकास की तरफ अग्रसर होगा, इसी कड़ी में अनेक वक्ताओं ने जैसे राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रमुख संरक्षक उत्तर प्रदेश महासभा राम अवतार, संरक्षक महासभा उत्तर प्रदेश ठठेरा छोटेलाल ठठेरा, प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा माया ठठेरा, प्रचार मंत्री महासभा उत्तर प्रदेश गणेश ठठेरा, श्री ठठेरा कल्याण समिति अध्यक्ष बबलू ठठेरा, महासभा संगठन महामंत्री उत्तर प्रदेश संजय ठठेरा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महासभा सुरेंद्र ठठेरा, प्रधान राष्ट्रीय प्रवक्ता महासभा ठठेरा समेत दर्जनों वक्ताओं ने सामाजिक कार्यों में महासमा को अग्रसर करने का आह्वान करते हुए समाज में स्थापित होने का अपील किया, साथ ही साथ राजनीतिक हिस्दारी भी सुनिश्चित करने का लोगों से अपील किया, तमाम समाज के बीच फैली कुर्तियां पर चर्चा करते हुए सामाजिक ताना बाने को मजबूत करने का लोगों ने पहल करने का आश्वासन दिया, इसी क्रम में उपस्थित कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण जैसे प्रकाश ठठेरा सह मंत्री, दिलीप ठठेरा, पंकज ठठेरा, रंणजीत ठठेरा, अशोक ठठेरा, लक्ष्मी ठठेरा, राजाराम ठठेरा, शिव मोहन ठठेरा मधुबन, विनोद ठठेरा, संतोष ठठेरा, महाजन ठठेरा, रमेश ठठेरा, योगेश ठठेरा, वासुदेव ठठेरा, अवधेश ठठेरा, लक्ष्मण ठठेरा, प्रदुमन ठठेरा समेत हजारों हजार की संख्या में लोग उपस्थित रहे । उक्त कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम मुन्नालाल निगम द्वारा प्रस्तुत किया गया, तमाम अतिथि गणमान्यों एवं कार्यकर्ता पदाधिकारी को अंग वस्त्र एवं माला पहनकर स्वागत किया गया ।