
आजमगढ़ । विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) रामसूरत राजभर को फूलपुर के कोतवाल, और पवई अहरौला के थानाध्यक्ष पसंद नहीं है, एमएलसी के मुताबिक तीनों थाने के प्रभारियों का जनता के प्रति व्यवहार ठीक नहीं है, इसके लिए एमएलसी ने वकायदा पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना को पत्र लिखकर हटाने की मांग की है, एसपी ने एमएलसी के पत्र को संज्ञान में लेते हुए थानाध्यक्ष अहरौला का स्थानांतरण कर दिया है, पुलिस अधीक्षक को दिए गए पत्र के अनुसार विधानसभा क्षेत्र फूलपुर-पवई के अंतर्गत आने वाले थाने फूलपुर, पवई और अहरौला हैं। इन थाना प्रभारियों का कार्यव्यवहार जनता के प्रति अच्छा नहीं है, इन लोगों द्वारा जनसुनवाई आदि में लापरवाही बरती जा रही है, जिससे जनता में रोष व्याप्त है, इसलिए इन तीनों थाना प्रभारियों को हटाते हुए इनके स्थान पर अन्य प्रभारियों की नियुक्ति करना जरूरी है, हालाकि गुरुवार को थानाध्यक्ष अहरौला का स्थानांतरण एसपी द्वारा कर दिया गया, लेकिन देखना है कि अब फूलपुर और पवई के थानाध्यक्षों का स्थानांतरण कब होता है बता दे कि 22 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़, मऊ, बलिया के जिलों की समीक्षा बैठक की थी, इस दौरान एमएलसी रामसूरत राजभर ने मुख्यमंत्री से कहा था कि जनपद के अधिकारी जनता के कार्य नहीं कर रहे हैं, इस शिकायत को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को डाटा फटकार भी था, जिसकी चर्चा पूरे जनपद में थी ।