
आजमगढ़ के जहानागंज ब्लॉक के पूर्व प्रमुख व करऊत ग्राम सभा प्रधान हरिकृष्ण चौबे उर्फ बहादुर चौबे के इकलौते बेटे (31) दीपक चौबे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है, मृतक दीपक चौबे सोमवार की रात करीब एक बजे अपनी बेन्यू गाड़ी से घर जा रहे थे, कि रामपुर चन्द्रशेखर स्मारक ट्रस्ट के पास गाड़ी के आमने अचानक एक पशु आ गया, जिसको बचाने के चक्कर में गाड़ी पेड़ से जा टकराई, इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया