
लालगंज (आज़मगढ़) स्थानीय नगर में बीती रात दो बाइकों की आमने -सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई, वही दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए है, जिसे इलाज हेतु वाराणसी ले जाया गया। स्थानीय नगर के विद्युत उपकेंद्र के पीछे फोरलेन व बाईपास तिराहे के पास सोमवार की रात को काफी तीव्र गति से चल रहे अपाचे व पैशन प्रो की आमने-सामने भिड़ंत में अपाचे सवार शिवम सिंह 29 वर्ष पुत्र नंदकिशोर सिंह नई कोट थाना मेहनाजपुर व इम्तियाज अहमद 30 वर्ष पुत्र मुमताज देवगांव की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। पैशन प्रो सवार अरमान 25 वर्ष पुत्र अकबाल सिपाह जौनपुर व हुजैफा पुत्र अबुल फैज दौना थाना देवगांव गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें 100 शैय्या हॉस्पिटल लालगंज में प्रारंभिक इलाज के बाद वाराणसी ले जाया गया।बाइकों की रफ्तार काफी तेज थी । भिड़ने की आवाज काफी दूर तक सुनी गयी, आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुँच कर पुलिस को सूचना दिए, चौकी व थाना की पुलिस मौके पर पहुँच कर दोंनो शव व बाइक कब्जे में ले कर विधिक कार्यवाही में जुट गई है ।