
अतरौलिया आजमगढ़ अतरौलिया क्षेत्र के मीरपुर गांव निवासी मध्य प्रदेश में कमिश्नर आलोक कुमार सिंह के पिता कैलाश प्रसाद सिंह जो बिहार एवं झारखंड प्रांत के स्टेट मार्केटिंग मैनेजर इफको विभाग से सेवानिवृत थे,उनके निधन के उपरांत बृहस्पतिवार उनके तेरहवीं कार्यक्रम में तमाम राजनीतिक दलों के दिग्गज, पुलिस प्रशासनिक , न्यायिक अधिकारियों का दिन भर तांता लगा रहा। बता दे की मीरपुर गांव के प्रतिष्ठित समाजसेवी के पी सिंह की तेरही में आज दलीय सीमाओं से उठकर तमाम राजनीतिक दलों के सांसद, विधायक ,सुप्रीम कोर्ट के माननीय न्यायाधीश प्रशांत कुमार मिश्र, पूर्व जौनपुर सांसद धनंजय सिंह ,विशाल सिंह प्रिंशु एमएलसी, विशाल सिंह एनसीसीएफ अध्यक्ष, इफको के वरिष्ठ अधिकारियों में ओम शरण तिवारी, राजेंद्र रघुवंशी,पूर्व आईपीएस डॉ अवधेश सिंह, रेंजर धर्मेंद्र सिंह, आदि, आजमगढ़ सीडीओ परीक्षित खटाना, एसडीएम बुढ़नपुर, सीओ सिटी गौरव शर्मा, आशुतोष सिंह स्टेट प्रोटोकाल ऑफीसर, यश वी सिंह पूर्व कमिश्नर मध्य प्रदेश, अंबेडकर नगर के विधायक त्रिभुवन दत्त, राम अचल राजभर आदि। क्षेत्र के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी प्रशांत सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा जय नाथ सिंह, डॉ सरोज पांडेय, पूर्व मंत्री शंभू नाथ सिंह,प्रमुख संतोष यादव ,टुन्नू पांडेय सहित तमाम छोटे बड़े नेताओं का दिन भर अनवरत तांता लगा रहा। परिजनों में बेटे अरुण सिंह पूर्व अंडर सेक्रेटरी पीएमओ , डॉ आलोक सिंह आयुक्त सहकारिता मध्य प्रदेश, बेटी डॉक्टर किरण सिंह प्रोफेसर केएनआई सुलतानपुर समेत तमाम लोगों ने श्री सिंह की तस्वीर पर पुष्प चढ़ा कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया।