
मुबारकपुर आजमगढ़ सदस्य राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश प्रियंका मोर्य ने शुक्रवार को लगभग 1:30 बजे मुबारकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। जिसमें अधीक्षक के गैर मौजूदगी में परमा नन्द यादव ने महिला सदस्य के सम्मुख मोर्चा संभाला श्री मौर्य पहले अस्पताल के गैलरी की साफ सफाई का निरीक्षण की इसके उपरांत समस्त डॉक्टर के चैंबरों का निरीक्षण एवं दवाइयों के अवलोकन के साथ ही जांच पड़ताल की और बारी-बारी कर सभी लोगों की उपस्थिति पंजिका का नाम बुलवाकर परमा नन्द से जानकारी ली और बताया गया की रात एवं दिन के डॉक्टरों सहित कर्मचारियों की उपस्थितियों को दर्शाया गया है और सभी लोग उपस्थित है। इसके बाद सदस्य महिला आयोग आईसीयू सहित नवजात शिशु एवं आयुष्मान कार्ड सहित विभिन्न योजनाओं के संबंध में लोगों से जानकारियां हासिल की कुछ लोगों द्वारा आयुष्मान पात्र होने के बाबजूद भी कार्ड न बनने हेतु शासन तक बात पहुंचाने की मांग रखी। इसके बाद उन्होंने फार्मासिस्ट से विभिन्न दवाइयों के बारे में पूछा और मरीजों की उपस्थितियों को भी जानकारी ली जिस पर संतोषजनक उत्तर के साथ ही कुछ मरीजों द्वारा सभी प्रकार के दवाइयां उपलब्ध होने की बात सुनकर मुबारकपुर सरकारी अस्पताल पर अप्रसन्नता जाहिर की और एक दो स्थानों पर गंदगी देखकर सफाई कराने का निर्देश दिया। इसके बाद जिला मंत्री विभा वरनवाल ने बवाली मोड़ पर काली मंदिर में महिलाओं के समुह के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर डा. रोशन आरा.डा.ऋषि कुमार गुप्ता, चीफ़ फार्मसिस्ट सीपी प्रजापति, शुशील कुमार, लैंब टेक्निशियन अरविंद कुमार, नागेन्द्र यादव, राम विजय यादव आदि उपस्थित थे।