
गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने साधु संतों पर गांजा को लेकर मीडिया में एक बयान दिया था और कहा था साधु संत लोग मठों में भकाभक गांजा का सेवन करते हैं, अफजाल अंसारी के बयान के बाद धर्मगुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, बताते चलें कि गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था जब लाखों करोड़ों लोग गांजा को भगवान की बूटी और प्रसाद कह कर उसे खुलेआम पीते हैं तो गांजा अवैध क्यों है, यदि गांजा अवैध है तो इसे पीने की छूट क्यों है, अफजाल अंसारी ने यह भी कहा था बाबा जी से कहिए गांजा को कानूनी मान्यता दिलायें, इस बयान को लेकर धर्मगुरू आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तीखी प्रतिक्रिया करते हुए कहा ओवैसी हो अथवा अफजाल अंसारी हो अथवा समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी का कोई नेता हो सभी साधु संतो और के विरुद्ध हैं, यह लोग सनातन को समाप्त करना चाहते हैं, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा हिंदुओं और सनातन पर हमला करना इन लोगों का फैशन बन चुका है, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा भारत के साधु संतों का पूरे संसार में सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है परंतु सपा और कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दलों के नेता भारत के साधु संतों और सनातन का अपमान करते हैं, उन्होंने कहा कुंभ को लेकर यह कहा जाना कि साधु संत गजेड़ी नशेड़ी है और संतो को यह कहा जाना कि वह मठों में भकाभक गांजा फूंकते है ऐसे बयान शर्मनाक और निंदनीय है, ऐसे बयानों पर पाबंदी लगनी चाहिए, उन्होंने कहा कि मैं ऐसे बयानों की निंदा करता हूं।